भारत व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ कर रहा सक्रिय बातचीतः गोयल

0
7

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ ‘सक्रियता के साथ बातचीत’ कर रहा है। गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। इसके अलावा, भारत न्यूजीलैंड के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। गोयल ने उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, ”हम अमेरिका और न्यूजीलैंड के साथ व्यापार समझौते के लिए सक्रिय बातचीत कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भारत पहले ही मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते कर चुका है। इसके साथ ही गोयल ने कहा, ”हम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देंगे।