चुनौतियों के बावजूद भारत दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा: गोयल

41
225

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रभावित किया है, लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद भारत विदेशी कंपनियों के लिए दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा। बजट के बाद गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) या द्विपक्षीय निवेश संधियों (बीआईटी) पर हस्ताक्षर करते समय सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करती है कि सभी शर्तें भारत के लिए सर्वोत्तम हों। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा था कि भारत ”पहले भारत को विकसित करो” के रुख के साथ विभिन्न देशों के साथ बीआईटी पर बातचीत कर रहा है।

उन्होंने कहा था कि भू-राजनीतिक रूप से लेकर वैश्विक मामले युद्धों और संघर्षों के साथ अधिक जटिल तथा चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं। गोयल ने कहा, वैश्विक अनिश्चितता ने निश्चित रूप से एफडीआई को प्रभावित किया है, खासकर यह देखते हुए कि अमेरिका तथा अन्य विकसित देशों में ब्याज दरों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी देखी गई है। मंत्री ने कहा, भारत की आकांक्षी आबादी और अन्य समर्थक हमें यह विश्वास दिला रहे हैं कि सभी प्रतिकूलताओं के बावजूद भारत वृद्धि करना जारी रखेगा, भारत दुनिया का उज्ज्वल स्थान बना रहेगा। स्टार्टअप के लिए कर प्रोत्साहन बढ़ाने के प्रस्ताव के प्रभाव पर पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि इसका मकसद देश के स्टार्टअप परिवेश को प्रोत्साहित करना है।

कर या आयात शुल्क में बदलाव न करने के वित्त मंत्री के फैसले पर गोयल ने कहा, ” यह उचित है कि उन्होंने रियायतें देने या दरों में कोई बदलाव करने के प्रलोभन से खुद को दूर रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था। देश में आम चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश कर सकती है।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here