केजरीवाल ने आवास की मरम्मत पर खर्च किए 40 करोड़, पर दिल्ली वालों को बिजली नहीं दे सकते: ईरानी

29
195

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए लेकिन शहर के लोगों को पीने का पानी और बिजली मुहैया नहीं करा सके। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विकास परियोजनाओं के लिए धन नहीं देते हैं, लेकिन श्रेय लेने में सबसे आगे रहते हैं।

उन्होंने कहा, यह शर्मनाक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने शीश महल के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, लेकिन राजधानी के लोगों को स्वच्छ पेयजल और बिजली मुहैया नहीं करा सके। उन्होंने गरीब लोगों को केंद्र की आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठाने दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी में 70 लाख लोगों को मुफ्त टीके और 73 लाख लोगों के लिए मुफ्त राशन मुहैया कराया लेकिन केजरीवाल ने इसका श्रेय ले लिया।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here