जेल में सत्येंद्र जैन के मालिश कराने का वीडियो वायरल, विपक्ष ने AAP पर साधा निशाना

30
220

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मालिश कराने और आंगतुकों से मिलने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर शनिवार को निशाना साधा। विपक्षी दलों ने जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया। दूसरी ओर ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के बचाव में उतार आए। सिसोदिया ने दावा किया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है जिस वजह से वह ‘फिजियोथेरेपी’ करा रहे थे। उन्होंने साथ ही भाजपा पर सीसीटीवी फुटेज लीक कराकर जैन के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर “ओछी” राजनीति करने का आरोप लगाया। जेल विभाग का जिम्मा संभाल रहे सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जैन को झूठे मामले में फंसाया गया है और भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) और गुजरात विधानसभा चुनाव में हार रही है, इसलिए वह ऐसे हथकंडे अपना रही है। भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने पार्टी के सहयोगियों मनजिंदर सिंह सिरसा और तजिंदर पाल बग्गा के साथ जैन और केजरीवाल के खिलाफ जेल में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बग्गा ने जैन का बचाव करने के लिए सिसोदिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ‘फिजियोथेरेपिस्ट’ से लड़ाई की है कि उनकी रीढ़ की हड्डी की चोट के लिए पैर और सिर की मालिश क्यों नहीं की गई। भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में जेल की कोठरी के जैन के कथित वीडियो को चलाया जहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘आप’ को स्पा मसाज पार्टी करार दिया। सोशल मीडिया पर कई और वीडियो साझा किए गए हैं। भाटिया ने कहा, केजरीवाल अब कहां छिपे हैं? जैन को नियमों और जेल मैनुअल का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए अपनी कोठरी में मालिश और आगंतुकों से मुलाकात करते देखा जा सकता है। जेल में यह वीवीआईपी संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। जैन को दिल्ली के बाहर की जेल में स्थानांतरित करने की मांग करने वाले भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल (एलजी) वी. के. सक्सेना को पत्र लिखकर जेल में मंत्री को दी गई सुविधाओं की उच्च स्तरीय जांच कराने का अनुरोध किया है।

दिल्ली का जेल विभाग दिल्ली सरकार के तहत आता है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नए खुलासे के मुद्देनजर, जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से जैन पर लगाए गए आरोपों की जांच की जानी चाहिए। चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये वसूले थे। गुप्ता ने केजरीवाल से जैन को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग की। जैन धनशोधन के एक मामले में पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में जेल में कैद हैं। जैन (58) के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह तिहाड़ जेल में पीठ और पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है। ‘मिनरल वाटर’ की बोतलें और एक रिमोट भी देखा जा सकता है।

एक दूसरे कथित वीडियो में वह एक कुर्सी पर बैठ कर सिर की मालिश कराते दिख रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर मालिश और विशेष भोजन सहित विशेष सुविधाएं मिल रही हैं और अपने दावे को साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई थी। सिसोदिया ने भाजपा पर तिहाड़ जेल से जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह रीढ़ की चोट की वजह से फिजियोथेरेपी करा रहे थे। उन्होंने कहा कि ईडी को अदालत ने निर्देश दिया था कि ये विचाराधीन वीडियो को लीक न किया जाएं। सिसोदिया ने कहा, ”वीडियो लीक करना अदालत के निर्देश का उल्लंघन है। उन्होंने भाजपा पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, विपक्ष को मुद्दों पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) लड़ना चाहिए। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने जैन को बर्खास्त क्यों नहीं किया? मालवीय ने ट्वीट किया, “पिछले पांच महीनों से जेल में रहने के बावजूद सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में मंत्री बने हुए हैं। जेल नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए उन्हें मालिश करने वाला, टीवी, बिस्तर, बोतलबंद पानी और तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। केजरीवाल उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करते? वह किससे डरते हैं?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कथित वीडियो के वायरल होने के बाद ‘आप’ पर निशाना साधा और सवाल किया कि केजरीवाल ने अब तक उन्हें पद से क्यों नहीं हटाया है? कांग्रेस नेता ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल को इस बात का उत्तर देना चाहिये कि ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्होंने अब तक जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया है। अगर आप वायरल वीडियो देखेंगे तो यह जेल का बैरक कम लगता है और होटल का कमरा अधिक लगता है। लांबा ने आरोप लगाया कि जैन को जेल में जिस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, उससे ”इस बात की पुष्टि होती है कि उनके खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए आरोप सही प्रतीत होते हैं।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here