बारिश से दिल्ली में गिरा पानी, यातायात जाम से जूझे राजधानी के लोग

41
273

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है। वहीं, शहर में जलभराव के कारण लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है। शहर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से न केवल तापमान में गिरावट हुई है बल्कि जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार भी थम गई।

सोमवार सुबह आईटीओ, डीएनडी, बारापूला, मुकरबा चौक और नोएडा गेट से गुजरने वाले यात्रियों को जाम से जूझना पड़ा। हालांकि, 31 अगस्त 2020 के बाद से सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे बेहतर दर्ज किया गया। दिल्ली में 31 अगस्त 2020 को वायु गुणवत्ता 41 दर्ज की गयी जो ‘अच्छी’श्रेणी में आती है। आज शाम चार बजे एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 44 था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को लगातार रिमझिम बारिश से राजधानी में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता के लिहाज से यह साल का तीसरा ”अच्छा” दिन रहा। शहर में शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 44 दर्ज किया गया। रविवार को यह 48, शनिवार को यह 56 और शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here