लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों को हम गंभीरता से ले रहे, नीतीश के बयान पर बोली कांग्रेस

41
206

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सक्रियता थमने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया और कहा कि उन्होंने कोई खराब बात नहीं की है तथा उनके कहने का यही मतलब है कि सभी विपक्षी दल मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करें। पार्टी प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव से छह महीने से पहले हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं और कांग्रेस इनको गंभीरता से ले रही है। नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सक्रियता थमने के लिए बृहस्पतिवार को इस प्रमुख घटक कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी है तथा विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की उसे चिंता नहीं है।

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नेता ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ”नामक रैली के दौरान यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस खुद सभी विपक्षी दलों को बुलाएगी। नीतीश कुमार के बयान के बारे में पूछे जाने पर नासिर हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन अखिल भारतीय स्तर पर है। इसकी कुछ कार्य योजनाएं बनी हैं। इसके क्रियान्वयन के समय पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो गई। पांच राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ (गठबंधन से बाहर के) दूसरे दल हैं। हम लोग हर जगह जबरदस्त तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने वाले हैं।

उनका कहना था, 2024 से छह महीने पहले ये चुनाव हो रहे हैं। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। जैसे ही चुनाव की औपचारिकता पूरी हो जाएगी हम इंडिया गठबंधन की कार्य योजना का क्रियान्वयन करना शुरू करेंगे। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, ”भाकपा का सम्मेलन था। हमने उनका भाषण सुना। वह (नीतीश) लगातार ऐसा कहते हैं। नीतीश जी की उत्कंठा यह है कि जल्दी से जल्दी मोदी सरकार को हटाया जाए। लेकिन (उन्हें) समय से हटाया जाएगा, जब चुनाव होगा। उनके कहने का लब्बोलुआब यह था कि अभी कांग्रेस चुनाव में व्यस्त है और चुनाव के बाद कांग्रेस सबको बुलाएगी। उनके मुताबिक, अधिक सक्रिय होकर भाजपा और प्रधानमंत्री को हटाया जाए। इसमें कोई खराब बात नहीं है। सिंह का कहना था, मेरा मानना है राज्य से ही देश बनता है। पांच राज्य भी महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री जी ने कोई नई बात नहीं की है।

41 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your dearest by way of being alert when buying medicine online. Some pharmaceutics websites manipulate legally and offer convenience, reclusion, cost savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here