कब गिराया जाएगा नोएडा का ट्विन टावर? सामने आई संभावित तारीख

0
199

यूपी के नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 28 अगस्त से घटाकर 21 अगस्त कर दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने इन टावरों को 22 मई तक गिराने का निर्देश दिया था लेकिन टावरों को ढहाने की तैयारी कर रही एडिफाईस एजेंसी ने शीर्ष अदालत से तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। न्यायालय ने इसे 28 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “टावर को गिराने की संभावित तारीख अब 21 अगस्त कर दी गई है। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा 28 अगस्त तक है। बफर अवधि बनाने के लिए निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी हालत में 28 अगस्त तक काम पूरा हो सके। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि सुपरटेक द्वारा विध्वंस कार्य के काम पर लगाई निजी एजेंसी, एडिफाइस इंजीनियरिंग ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण को कार्य प्रगति और इसकी तैयारी के बारे में प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here