दिल्ली में कब तक होंगे एमसीडी चुनाव? चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, वार्डों के लिए नियुक्त किए जांच अधिकारी

0
106

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने यहां 250 नगर निगम वार्डों के लिए निर्वाचन-सह-जांच अधिकारियों की बुधवार को नियुक्ति की, जिससे निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। दिल्ली एसईसी ने यह कदम तब उठाया है जब गृह मंत्रालय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) वार्डों के परिसीमन के लिए अंतिम गजट अधिसूचना जारी कर दी है जिससे निकाय चुनावों का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एसईसी द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, करीब 70 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को नियुक्त किया गया और प्रत्येक अधिकारी के तहत कई वार्ड आएंगे।

इन अधिकारियों को संबंधित वार्डों के लिए निर्वाचन-सह-जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उदाहरण के लिए नरेला के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट को पांच वार्डों – नरेला, बांकनेर, होलम्बी कलां, अलीपुर और बख्तावरपुर के लिए निर्वाचन-सह-जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अन्य वार्डों के लिए भी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
गृह मंत्रालय ने एमसीडी वार्डों के परिसीमन के लिए मंगलवार को अंतिम गजट अधिसूचना जारी की थी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी 800 पृष्ठों की गजट अधिसूचना में कहा गया है कि अब दिल्ली में नगर निगम वार्डों की संख्या 250 होगी। राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ववर्ती तीन नगर निगमों के विलय से पहले 272 वार्ड थे।

आधिकारिक सूत्रों ने पहले बताया था कि एसईसी आयुक्त विजय देव की अगुवाई वाली परिसीमन समिति ने एमसीडी वार्डों के परिसीमन पर अपनी अंतिम रिपोर्ट सोमवार को केंद्र को सौंपी थी। सूत्रों ने पहले बताया कि समिति ने परिसीमन पर सभी आपत्तियों और मसौदा रिपोर्ट पर सुझावों का निपटारा करने के बाद सोमवार शाम को गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। दिल्ली में पहले अप्रैल में नगर निगम चुनाव होने थे और अब इस साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत तक चुनाव होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here