दिल्ली में कहां-कहां लगाए जाएंगे 5जी टावर, 10 हजार स्थानों की हुई पहचान

39
275

नई दिल्ली। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राज्य में छोटे 5जी सेवा टावर लगाने के लिए करीब 10,000 स्थानों की पहचान की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी और सरकारी विभाग इन छोटे टावरों की स्थापना में दूरसंचार कंपनियों को बुनियादी ढांचा संबंधी सहायता मुहैया कराएगी। पीडब्ल्यूडी के सर्वेक्षण में स्थानों की पहचान की गई है और डेटा को दिल्ली सरकार के उद्यम भू-स्थानिक दिल्ली लिमिटेड (जीएसडीएल) के पास जमा कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि 5जी छोटे टावर लगाने वाली जगहों में बड़े ‘साइन बोर्ड’ और मुख्य सड़कों पर लगे बिजली के खंभे शामिल हैं।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमारी गणना के अनुसार, लगभग 10,000 ऐसे स्थानों की पहचान की गई है और संबंधित आंकड़े जीएसडीएल को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 5जी नेटवर्क के छोटे टावरों का वजन लगभग 40-50 किलोग्राम होता है, इसलिए इन्हें आसानी से बिजली के खंभे या बड़े साइन बोर्ड पर लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी लगभग 1,500 किलोमीटर सड़कों का प्रबंधन करता है। सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रमुख हिस्सों में जहां 5जी छोटे टावर लगाए जाएंगे, उनमें… रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड, विकास रोड़, रोहतक रोड़, मथुरा रोड़, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू मार्ग शामिल हैं।

39 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your family by way of being heedful when buying prescription online. Some pharmaceutics websites operate legally and provide convenience, solitariness, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

  2. You can keep yourself and your ancestors by being cautious when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites operate legally and provide convenience, privacy, bring in savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here