कौन हैं शैली ओबेरॉय, जिन्हें आप ने बनाया महापौर का उम्मीदवार

30
235

दिल्ली के महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) राष्ट्रीय राजधानी की बेहतरी के लिए सभी पार्षदों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा ‘आप’ के पार्षद पहले ही अपने-अपने वार्ड में काम शुरू कर चुके हैं और शहर में साफ-सफाई रखने व कूड़े की समस्या के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। ओबेरॉय ने कहा, एमसीडी में मेरा खास ध्यान शहर की बेहतरी के लिए सभी पार्षदों के साथ मिलकर काम करना होगा। हमने अपने-अपने वार्ड में काम शुरू कर दिया है और अभी कचरे की समस्या को हल करना हमारी प्राथमिकता है। ‘आप’ ने शुक्रवार को एमसीडी के महापौर और उपमहापौर समेत एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया। ओबेरॉय को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

ओबेरॉय (39) ने पूर्वी पटेल नगर वार्ड से नगर निकाय चुनाव जीता है, जिसे दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता का गृह क्षेत्र माना जाता है। ओबेरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाती हैं और उन्होंने आईआईएम, कोझिकोड से प्रबंधन की पढ़ाई की है। वह 2014 से आप से जुड़ी हुई हैं और 2020 में पार्टी के महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रहीं। पार्टी की तरफ से उपमहापौर पद के लिए ‘आप’ के विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल का नाम सामने आया है। स्थायी समिति के लिए चुने गए चार नाम रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक हैं। उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here