नई दिल्ली। फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान महर्षि महेश योगी आश्रम के जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज के ऐसे मुरीद हुए कि वे छ घंटों तक उनसे धर्म, उपनिषद्र, राष्ट्र धर्म और निज धर्म के भेद सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते रहे। आमिर ने जगद्गुरु के प्रति आदर व्यक्त करते हुए जमींन पर बैठक उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया । जगद्गुरु सतीशाचार्य ने आमिर ख़ान को गीता पुस्तक भेंट कर पीएम मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया ।
इस पर आमिर ख़ान ने कहा बोल उठे अरे वाह ।आमिर ने जगद्गुर की सभी बातें ध्यान से सुनी और कहा राष्ट्र धर्म और निज धर्म की गुरुदेव की व्याख्या से वे बहुत प्रभावित हैं। जगद्गुरु, आमिर ख़ान के बुलावे पर मुंबई स्थित उनके आवास पर गए थे। जहाँ रात्रिभोज के दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई। यह मुलाक़ात क़रीब छ घंटे तक चली । जगद्गुरु सतीशाचार्य महर्षि महेश योगी परंपरा के वाहक संत के रूप में जाने जाते हैं । जगद्गुरु के रूप में वे देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर धर्म और सनातन का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। जगद्गुरु का कहना है कि फ़िल्म स्टार्स की बात भी काफ़ी प्रभावी होती है इसलिए उन्होंने आमिर ख़ान से मिलकर उन्हें गीता की पुस्तक भेंट की और उनसे अपेक्षा भी की कि वे अपनी फ़िल्मों के माध्यम से धर्म की सही छवि प्रस्तुत करें । जगदगुरु ने कहा गीता हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ है इसे सभी भारतीय को पढ़ना चाहिए।