राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े सुनील चौधरी तीसरी बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है। इस बार वह जीत की उम्मीद लेकर जी-जान से जुटे हैं। किसान, बिल्डर, बायर्स, कच्ची कालोनी और झुग्गी-झोपड़ी सहित शहर की स्थानीय समस्याएं उनकी प्राथमिकता में हैं। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के गांव और सेक्टरों में लगातार जनसंपर्क कर स्वयं को यहां का बेटा बताकर वोट मांग रहे हैं। उनकी प्राथमिकताएं, क्षेत्र की समस्याएं और चुनाव प्रचार सहित कई बिंदुओं पर उनसे विस्तार से बात हुई। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश…।