उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वाराणसी के लंका से नकली कोवीशील्ड वैक्सीन, ZYCOV-D वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की हैं। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई वैक्सीन की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है, इसकी सप्लाई अन्य राज्यों में की जा रही थी। छापेमारीर के दौरान नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वॉयल और स्वाब स्टिक बरामद किए गए