दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 158 नए मामले आए और संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,870 हो गयी है जबकि दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,137 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 32,469 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।