दिल्ली में 70 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या

26
165

नई दिल्ली। दिल्ली के रणहौला इलाके में 70 वर्षीय महिला की उसके घर के नजदीक दो अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान वीरवती के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह अपने पति से अलग होने के बाद पश्चिमी दिल्ली के इस इलाके में अपने बेटे, बहू और बेटी के साथ रह रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि वीरवती का अपने पति के साथ वित्तीय विवाद था और ऐसा संदेह है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण उसकी हत्या कर दी गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतका का पति पूर्व सैनिक है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो लोग वीरवती पर उसके घर से कुछ मीटर की दूरी पर हमला करते दिख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने महिला पर चाकू से वार किया और उसका गला काट दिया। पुलिस के मुताबिक, वीरवती की बहू ने अपनी सास को खून से लथपथ देखा और उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

26 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here