दिसंबर में 14 प्रतिशत बढ़ गई दिल्ली में शराब की बिक्री, साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की बिकीं बोतलें

0
58

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की बिक्री में दिसंबर में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इस महीने के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 4.56 करोड़ बोतलें बेची गईं। आबकारी विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 में 520 दुकानों के माध्यम से 3,99,60,509 (3.99 करोड़) शराब की बोतलें बेची गईं। इस साल 29 दिसंबर तक 635 दुकानों से 4,56,00,135 (4.56 करोड़) बोतलें बिक चुकी हैं।

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी दो दिन बाकी हैं और नए साल के जश्न के कारण बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक, 24 दिसंबर को 19,42,717 (19.42 लाख) बोतलें बेची गईं-जो इस साल इस महीने के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री है। पिछले साल इसी दिन शराब की 14,69,357 (14.69 लाख) बोतलें बिकी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here