कौन होगा नए सदन का सत्र होने तक एकीकृत एमसीडी का प्रमुख, सामने आया नाम|latest news mcd delhi in hindi

0
230
Latest news mcd delhi in Hindi
Latest news mcd delhi in Hindi

latest news mcd delhi in hindi:नई दिल्ली। राज्यसभा द्वारा दिल्ली के तीन नगर निगमों (Nagar Nigam) के एकीकरण के लिए एक विधेयक पारित किए जाने के बीच अब एमसीडी के प्रमुख के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि एमसीडी प्रमुख के नाम को लेकर नाम सामने आ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक सदन का पहला सत्र नहीं हो जाता, तब तक कोई विशेष अधिकारी नए निकाय का प्रमुख होगा। संसद ने राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निगमों के एकीकरण के प्रावधान वाले ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022′ को मंगलवार को मंजूरी दे दी।

latest news mcd delhi in hindi| दिल्ली एमसीडी चुनाव लेटेस्ट न्यूज़

विधेयक के अनुसार, दिल्ली के एकीकृत नगर निगम (Nagar Nigam)में सीट की संख्या 250 से अधिक नहीं होगी और एक विशेष अधिकारी को एकीकरण कानून के तहत निकाय की पहली बैठक होने तक इसके कार्य की देखरेख के लिए नियुक्त किया जा सकता है। लोकसभा के पूर्व सचिव एस के शर्मा ने कहा कि तीनों निकाय अपने-अपने कार्यकाल के अंत तक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, विधेयक के प्रावधान के अनुसार, इसके बाद एक विशेष अधिकारी तब तक पदभार संभालेगा, जब तक नवगठित इकाई के सदन का पहला सत्र बुला नहीं लिया जाता। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संभावना जताई, किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा, जो नए सदन का पहला सत्र बुलाए जाने तक प्रभावी रूप से इसका प्रमुख होगा। पहले सत्र में ही सदन एकीकृत निकाय के महापौर का भी चयन करेगा।

और पढ़ें

मुख्य सचिव को एमसीडी का निर्वाचन आयुक्त क्यों नहीं बनाना चाहती दिल्ली सरकार, जानें पूरा मामला

शीला दीक्षित की इस व्यवस्था को बदलेगी भाजपा! जानें निगमों के एकीकरण से कितना होगा फायदा

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने पूछा, EC बताएं क्या VVPAT युक्त EVM मुहैया कराई जा सकती हैं

भाजपा को AAP की बड़ी चुनौती, हिम्मत है तो कराकर दिखाएं दिल्ली एमसीडी चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here