Delhi ka taza samachar: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 200 के पार

35
305

delhi latest news today: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा बुधवार के दिन खराब श्रेणी में रही। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से ऊपर रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खास सुधार की संभावना नहीं है।

delhi today news: अलग-अलग मौसम के कारकों के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 248 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले मंगलवार के दिन यह सूचकांक 233 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटों के भीतर इसमें 15 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दिल्ली के पांच इलाके बुधवार के दिन ऐसे रहे जहां की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक से ऊपर रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here