aaj ki taaja khabar delhi news: नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार युवाओँ को रोजगार बाजार, दिल्ली बाजार और शॉपिंग फेस्टिवल जैसे सपने दिखाकर केवल गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार की गलत नीतियों के चलते दिल्ली में काम करने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की जगह कम हुई है।
युवाओं को कैसे मिलेंगी 20 लाख नौकरियां? केजरीवाल सरकार ने पांच साल का पेश का डाटा
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने बजट बीस लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की। लेकिन, बजट की समीक्षा के दौरान इस पर चर्चा नहीं की। इससे पता चलता है कि रोजगार का सपना दिखाकर युवाओँ को बेवकूफ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2015 में भी आठ लाख युवाओँ को रोजगार देने की घोषणा की गई थी लेकिन पिछले सात वर्षों में केवल 440 युवाओं को ही रोजगार दिया गया।