Delhi Today News: दिल्ली में कोरोना के बीच डेंगू ने मारा डंक, राजधानी में अब तक 82 मामले आए सामने

38
390

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू का एक और मामला दर्ज किया गया और इस साल अब तक इसके 82 मरीज सामने आये हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 30 अप्रैल तक शहर में डेंगू के 81 मामले सामने आये थे। इस वर्ष इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले सामने आये थे।

फरवरी में इसके 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में अब तक एक मामला सामने आया है। सामान्य तौर पर इस मच्छर जनित बीमारी के मामले जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक भी बढ़ सकती है। निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम होने की वजह से डेंगू के मामले जल्द सामने आ रहे हैं।

38 COMMENTS

  1. Greetings! Very gainful par‘nesis within this article! It’s the crumb changes which liking espy the largest changes. Thanks a quantity in the direction of sharing! web

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here