जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

32
297

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में पिछले महीने हुई हिंसा के संबंध में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल के तौर पर की गयी है और उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन नाबालिगों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की गई।

32 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here