आप की भाजपा को चुनौती, आदेश गुप्ता के घर का अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो AAP खुद चलवाएगी बुलडोजर

41
390

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित निगम को चुनौती दी है कि यदि शनिवार सुबह 11 बजे तक भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर को नहीं तोड़ा गया तो पार्टी कल खुद बुलडोजर चलाकर इसपर कार्रवाई करेगी। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने संवाददाताओं से आज कहा कि गुप्ता के घर और दफ्तर का निर्माण अवैध है, बावजूद इसके अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और कमश्निर को शिकायत लिख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। पाठक का कहना है कि पूरी दिल्ली को तबाह करने वाली भाजपा शासित एमसीडी के किसी नेता या किसी अधिकारी के खिलाफ अबतक बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?

दिल्ली में अतिक्रमण अभियान की कार्रवाई के बीच सिसोदिया ने क्यों लिखा गृहमंत्री अमित शाह को लेटर

गरीबों के घर तोड़ रही भाजपा

आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा ने पूरी दिल्ली में तबाही मचा रखी है। उनके कार्यकर्ता और पार्टी संगठन के लोग पूरी दिल्ली में घूम-घूमकर लोगों को धमका रहे हैं कि इतने पैसे दो नहीं तो आपका घर तुड़वा देंगे। गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। अनधिकृत कॉलोनियों में घर तोड़े जा रहे हैं। झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी के किसी भी नेता किसी भी अधिकारी के घर पर अबतक बुलडोजर नहीं चलाया गया है। जबकी खुद भाजपा शासित एमसीडी ने पिछले 17 सालों में यह सारा अवैध निर्माण करवाया। ‘आप’ नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले खुद मीडिया ने न्यूज़ चलाया कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का घर अवैध तरीके बनाया गया है।

Delhi MCD Action: अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन, आप विधायक अमानतुल्ला हिरासत में लिए गए

आदेश गुप्ता पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। जो नक्शा उन्होंने एमसीडी से पास करवाया, उनका घर उस नक्शे के अनुसार बना ही नहीं है, लेकिन गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ दस्तावेज पेश करते हुए पाठक ने कहा कि हमने एमसीडी के मेयर और कमिश्नर को आधिकारिक शिकायत लिखी है कि गुप्ता के घर और दफ्तर के अतिक्रमण की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन स्पष्ट है शिकायत के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। मैं भाजपा शासित एमसीडी को यह चुनौती देता हूं कि यदि कल 11 बजे तक आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर के अतिक्रमण को नहीं तोड़ा गया तो आम आदमी पार्टी कल खुद जाकर आदेश गुप्ता के घर और दफ्तर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेगी।

41 COMMENTS

  1. Good blog you possess here.. It’s hard to assign high status belles-lettres like yours these days. I justifiably comprehend individuals like you! Take care!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here