दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा दिल्ली को तहस-नहस कर दिल्ली में 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी की है। मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर बुलडोज़र से वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली में बुलडोज़र से वसूली का बड़ा प्लान बनाया है और बुलडोज़र से वसूली के लालच के कारण पूरी दिल्ली को तहस-नहस करने में लगी हुई है। भाजपा ने दिल्ली में 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी की है। आज भाजपा पूरी दिल्ली में बुलडोज़र लेकर घूम रही है क्योंकि उसने दिल्ली के 63 लाख लोगों को बेघर करने का पूरा प्लान बना लिया है।
दिल्ली में अतिक्रमण अभियान की कार्रवाई के बीच सिसोदिया ने क्यों लिखा गृहमंत्री अमित शाह को लेटर
उन्होंने कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों और झुग्गियों में बने घरों में 60 लाख लोग रहते हैं और भाजपा का इन सबको तोड़ने का प्लान है। पहले तो भाजपा के नेताओं ने पैसे लेकर इन्हें अवैध तरीके से बसाया और फिर उन्हें तोड़ रही है और इसके साथ-साथ डीडीए कॉलोनी में यदि किसी ने बालकनी-छज्जा बनाने या घरों में छोटे-मोटे निर्माण करने वाले तीन लाख लोगों के मकानों को भी तोड़ेगी। भाजपा दिल्ली की 70 फ़ीसदी आबादी के घरों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें बेघर करने की तैयारी में है। दिल्ली के ये दिल्ली ही नहीं पूरे देश में अब तक की सबसे बड़ी तबाही होगी।
आप की भाजपा को चुनौती, आदेश गुप्ता के घर का अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो AAP खुद चलवाएगी बुलडोजर
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि भाजपा का निगम में कार्यकाल पूरा हो चुका है फिर भी वह वसूली के लिए बुलडोजर लेकर घूम रही है। आम आदमी पार्टी, भाजपा के बुलडोज़र से वसूली के इस टुच्ची राजनीति का विरोध करती है। आज भाजपा की वजह से पूरी दिल्ली की जनता पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने दल्लिी को जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्त्ता और दल्लिी सरकार दल्लिी के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जेल जाना पड़े लेकिन बुलडोज़र को रोककर दल्लिी की जनता को तबाह होने से बचायेंगे।
उप-मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि दिल्ली में भाजपा का 63 लाख लोगों के घरों को तोड़ने का प्लान ऐसे ही चलता रहा तो पूरी दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा, इसलिए इसे समय रहते रोका जाए। उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि वह भाजपा के नेताओं को समझाएं कि वे ऐसी हरकतें करना बंद करें और उन लोगों की जवाबदेही तय करें जिन्होंने पैसे लेकर 17 सालों में ये निर्माण होने दिए। आम जनता के घरों पर बुलडोज़र चलाने से पहले भाजपा के इन नेताओं के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाए और जब तक जवाबदेही तय होकर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक बुलडोज़र की इस राजनीति को पूरी तरह से रोका जाए।