खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहेंगे दिल्ली के स्टेडियम : केजरीवाल

29
301

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे ताकि सभी खिलाड़ी देर तक अभ्यास कर सकें। मुख्यमंत्री के निर्णय नर्णिय को सार्वजनिक करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, हमें समाचार रिपोर्टों के जरिए पता चला है कि कुछ खेल परिसर जल्दी बंद हो जाते हैं जिससे देर रात तक अभ्यास करने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी खेल परिसर को खिलाड़ियों के लिये रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि त्यागराज स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एथलीट और कोच की ये शिकायतें रही हैं कि उन पर समय से पहले अभ्यास रोकने के लिये दबाव डाला जाता है ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव खिरवार अपने कुत्ते को टहला सकें।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here