दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर 24 मई को रवाना की गई 150 ई-बसों में अभी तक 89 हजार से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की है। इस आशय का एक बयान सरकार ने जारी किया। दिल्ली सरकार ने 24 से 26 मई, तीन दिनों तक सभी ई-बसों में यात्रा नि:शुल्क करने की घोषणा की थी ताकि स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके। ई-बसों में कुल 89,801 यात्रियों ने यात्रा की जिनमें से 51.73 फीसदी पुरुष हैं और 7.31 फीसदी बस का स्टाफ है।