दिल्ली में लिव-इन पार्टनर का गला घोंटने के बाद युवक ने किया आत्मसर्पण

33
321

दिल्ली के बाहरी इलाके में एक युवक ने लिव-इन पार्टनर का गला घोंटने के बाद आत्मसर्पण कर दिया। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि युवक ने भलस्वा डेयरी थाने में समर्पण किया। पुलिस ने बताया कि पेशे से श्रमिक आरोपी युवक का नाम विजय है जिसका मृतका से दो साल का एक बच्चा भी है। मृतका की पहचान संतोषी देवी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दोनों अपने नौ बच्चों की परवरिश को लेकर अक्सर झगड़ते रहते थे।

अपनी पहली शादियों से विजय और संतोषी, दोनों के चार-चार बच्चे हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शनिवार रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विजय भलस्वा डेयरी थाने आया और संतोषी की हत्या करने की बात कबूल की, जिसका शव स्नान गृह में मिला। डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

33 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here