उपचुनाव : भाजपा ने फिर मारी बाजी, शिअद (अ) ने दिया झटका

33
299

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर रविवार को घोषित हुए उपचुनाव नतीजों में जहां भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया, वहीं पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) ने बाज़ी मारी। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आज़म ख़ान के गढ़ रामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने बाज़ी मारी। इसी साल भाजपा में शामिल हुए पूर्व सपा नेता घनश्याम सिंह लोधी को 367397 (51.96 प्रतिशत) वोट हासिल हुए, जबकि आज़म ख़ान की पसंद से चुनाव में उतारे गये सपा नेता मोहम्मद असीम राजा ने 325205 (46 प्रतिशत) वोट प्राप्त किये।

उत्तर प्रदेश की दूसरी सीट आज़मगढ़ में भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने 312768 (34.39 प्रतिशत) वोटों के साथ विजय पताका लहराई। इस सीट पर सपा के धर्मेंद्र यादव को कुल 304089 (33.44) वोट प्राप्त हुए। सपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पक्ष में 266210 (29.27 प्रतिशत) वोट डाले गये। पंजाब की संगरूर सीट के लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के गुरमैल सिंह के साथ करीबी मुकाबले में जीत हासिल की। आप उम्मीदवार श्री गुरमैल को 2,47,332 (34.79 प्रतिशत) वोट हासिल हुए, जबकि संगरूर से सांसद चुने गये सिमरनजीत के पक्ष में 2,53,154 (35.61 प्रतिशत) वोट डाले गये। सिमरनजीत और गुरमैल के बीच सर्फि 5,822 मतों का फासला रहा। इस सीट पर कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी ने 79,668 (11.21 प्रतिशत) हासिल किये।

33 COMMENTS

  1. Greetings! Extremely useful par‘nesis within this article! It’s the little changes which choice make the largest changes. Thanks a a quantity for sharing! click

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here