दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गयी। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग ने अपने नये बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 666 नए मामले आए हैं। ये ”आईसीएमआर पोर्टल पर तकनीकी मुद्दों” के कारण 24 जून को रात 12 बजकर 59 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ें हैं।
उसने बताया कि एक दिन पहले कोविड-19 के जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,544 है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,447 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। दिल्ली में महामारी के मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गयी है लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,717 हो गयी।