दिल्ली के रघुवीर नगर में युवक की हत्या, एक नाबालिग गिरफ्तार

26
306

पश्चिम दिल्ली के रघुवीर नगर में सोमवार को सुबह किसी बात पर कहासुनी हो जाने पर एक किशोर ने चाकू घोंपकर 22 वर्षीय एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, रॉबिन नामक युवक को जब चाकू घोंपा गया तब वह नशे में था। इस घटना के सिलसिले में रोबिन के पड़ोसी 17 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई। इसी बीच किशोर अपने घर जा कर चाकू ले आया और रॉबिन को उसने चाकू घोंप दिया।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, रॉबिन को एक समीपस्थ अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। किशोर को पकड़ लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

26 COMMENTS

  1. Facts blog you procure here.. It’s obdurate to espy great calibre script like yours these days. I honestly respect individuals like you! Go through guardianship!! le kamagra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here