Delhi News: पुलिस ने कार रोकी तो बदमाशों ने चला दी गोली, मुठभेड़ में लूटपाट के चार आरोपी गिरफ्तार

31
355

Delhi Latest News: वज़ीराबाद इलाके में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद लूटपाट के कई मामलों में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को उनके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी मंगलवार को तब हुई जब एक गुप्त सूचना के जरिए पुलिस को पता चला कि दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डकैती के कई मामलों में शामिल जितेंद्र और नरेश मंडल नामक दो कुख्यात बदमाश कुछ अन्य लोगों के साथ एक कार में वज़ीराबाद आएंगे।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने वज़ीराबाद के आरसीसी नाला रोड पर जाल बिछाकर रात करीब 10.40 बजे कुख्यात लुटेरों के संदिग्ध वाहन को रोका। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, चार लोग बाहर निकलकर भागने लगे और उनमें से एक ने गोली चला दी।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और जितेंद्र के बाएं पैर में गोली लग गई। कुछ देर की गोलीबारी के बाद चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य (26), राकेश कुमार मौर्य (29) और रविंद्र (26) तथा झारखंड के निवासी नरेश कुमार मंडल (27) के रूप में हुई है।

इनके पास से दो देशी पिस्तौल, पांच कारतूस, कारतूस का एक खोखा और एक कार बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र को इलाज के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग सेंट स्टीफंस अस्पताल के पास सात फरवरी को हुई लूटपाट और गोलीबारी के मामले में भी शामिल थे और इस मामले में एक आरोपी अतुल शर्मा को 16 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here