Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले सफाई कर्मियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में एसडीएमसी, जानें पूरा प्लान

0
192

Delhi MCD Chunav 2022: दिल्ली में दो महीने बाद होने वाले एमसीडी चुनाव (MCD Chunav) से पहले यहां के सफाई कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने सफाई कर्मचारियों समेत अपने उन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी, जिन्हें 2009 से पहले नियुक्त किया गया था और जो अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शहर में निकाय चुनावों की तैयारी की जा रही है, जो मई से पहले होने हैं। हाल में यहां के नगर निकायों में सत्तारूढ़ भाजपा ने नगर निगमों में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की नौकरी नियमित किए जाने की घोषणा की थी। एसडीएमसी के सदन के नेता इंद्रजीत सहरावत ने बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में 2009 या उससे पहले नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here