delhi crime news: दिल्ली के इस इलाके में चोरी हुए लाखों के गहने, अलमारी ठीक करने के बहाने घर में घुसा था बदमाश

27
299

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने बदमाश लाखों रुपये के गहने उड़ा ले गए। थोड़ी देर बाद पीड़ित को पता चला तो इलाके में बदमाश की तलाश की, मगर उसके बारे में पता नहीं चल सका। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 42 वर्षीय उमेश यादव परिवार के साथ गोकुलपुरी के जौहरपुर एक्सटेंशन में रहते हैं। वह डीटीसी में संविदा चालक हैं और हसनपुर डिपो में तैनात हैं। शुक्रवार शाम को उनकी गली में ताला ठीक करने वाला घूम रहा था। उनकी अलमारी का ताला खराब था, ऐसे में उन्होंने उसे ठीक करने के लिए ताला ठीक करने वाले को बुला लिया। आरोपी ताला ठीक करने के बाद 150 रुपये लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद उमेश ने अलमारी चेक की तो उसमें रखे आभूषण गायब थे। उन्होंने आसपास आरोपी की तलाश की, मगर वह नहीं मिला।

27 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here