Delhi News: मानसिक तनाव ना झेल सकी तो युवती ने लगा दी 26वी मंजिल से छलांग, जानिये पूरा मामला

35
347

नोएडा में मंगलवार को एक युवती ने सुसाइड कर लिया. युवती ने 26वें फ्लोर से नीचे छलांग लगा दी. इसके बाद से बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग खासे परेशान हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार युवती सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी और इसी को लेकर पिछले कुछ समय से परेशान थी.

नोएडा के सेक्टर 105 में वन हेमलेट सोसाइटी की रहने वाली युवती ने 26वें फ्लोर पर अपने बाथरूम की खिड़की से कूदकर सुसाइड कर लिया. युवती सिविल सर्विस की परीक्षा की तैक़री कर रही थी. एग्जाम क्लियर नहीं होने के कारण वह पिछले कुछ समय से परेशान थी. माना जा रहा है कि आत्महत्या करने के के पीछे भी यही प्रमुख वजह है. जानकारी के मुताबिक युवती कई दिनों से तनाव में थी. युवती का नाम निकिता सिंह है और उसकी उम्र 31 साल थी. युवती एक निजी बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी. हाल ही युवती ने अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहती थी.

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here