Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की महिला आयोग की अध्यक्ष की तारीफ, स्वाति मालिवाल को बताया दिल्ली की लेडी सिंघम

0
193

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने राजधानी में महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग समेत अन्य महिला आयोगों को दिल्ली महिला आयोग से सीखना चाहिए। केजरीवाल यहां दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर करीब 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो महिलाओं के विषयों पर काम कर रही हैं।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की महिलाएं जानती हैं कि अगर उन्हें किसी अन्याय या अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा तो वे दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर फोन कर सकती हैं और उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को दिल्ली की लेडी सिंघम’ करार दिया और कहा कि सब महिलाएं जानती हैं कि वे फोन उठाकर 181 नंबर मिला सकती हैं और स्वाती मालीवाल उनकी सहायता के लिए पहुंचेंगी। मालीवाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले छह साल में आयोग ने 1,23,000 मामलों को लिया है और उसकी हेल्पलाइन पर 15 लाख से अधिक फोन आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here