पूर्वी निगम में शकरपुर स्थित आर 19 से आर 25 तथा आर 39 से 25 के मध्य स्थित गली का नाम समाजसेवी नंदलाल कालड़ा मार्ग के नाम पर रखा जाएगा। न्यू कोंडली के मकान संख्या सी 3/88 से प्रारम्भ होकर मकान संख्या सी चार/122 तक की सड़क का नाम समाजसेवी हीर्रा सिंह राणा मार्ग के नाम से रखने का फैसला किया गया है। मानसरोवर पार्क कालोनी स्थित मदर डेयरी के पास पार्क का नाम वीर सवारकर पार्क के नाम पर होगा। इस तरह पूर्वी निगम में नामकरण से जुड़े 20 प्रस्तावों को मंजूर किया गया है।
उत्तरी निगम के कोहाट एंकेलव केशवपुरम के तहत सब्जी मंडी पीतमपुरा गांव के नजदीक चौक का नाम चौधरी ठाकुर दास बेनीवाल चौक होगा जबकि कोहाट एंकेलव के पास सर्वोदय विद्यालय के नजदीक चौक का नाम सर छोटू राम के नाम पर रखा जाने का फैसला लिया गया है। उत्तरी निगम में नामकरण के 43 प्रस्तावों को मंजूर किया गया है जबकि दक्षिण निगम में 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें से दक्षिण निगम के टैगार गार्डन विस्तार के सामने वाली सड़क का नाम राजू भाई गुजराती के नाम पर रखा जाएगा।