Delhi News: पश्चिमी दिल्ली में बहस के दौरान युवक की हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

21
322

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक युवक के साथ हुई बहस के बाद पांच लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे के आसपास हुई इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, पीवीआर नारायणा के पास एक पान की दुकान पर दो पक्षों में बहस हो गई, जिसके बाद पांच लोगों ने शिव नामक व्यक्ति की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज कर एक किशोर सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here