Delhi News: दिल्ली में सांस लेना हो रहा मुश्किल, जानें क्या है राजधानी की वायु गुणवत्ता

0
180

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सफर (एसएएफएआर) इंडिया एयर क्वालिटी सर्विस ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 190 दर्ज किया गया। इस दौरान पीएम-2.5 और पीएम-10 की औसत सांद्रता क्रमश: 190 और 153 रही। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के मध्य रहने का मतलब संतोषजनक है। एक्यूआई के 101 से 200 के बीच रहने पर मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच रहने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here