दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मिला एक संदिग्ध बैग, विस्फोटक होने की अफवाह से घबराए लोग

0
482

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। इस संबंध में एनएसजी को सूचित किया गया है। पुलिस की टीम बैग की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से पुलिस इलाके में पैनी नजर बनाए हुए है।

गुरुवार को सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। बैग से विस्फोटक मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। स्पेशल सेल व एनएसजी को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला। दमकल विभाग और एनएसजी टीम को मौके पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here