कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। वाद्रा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह घर में पृथकवास में हैं और कोविड से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगी। प्रियंका गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कुछ अन्य नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।