MCD Election 2022: आप का बड़ा आरोप, वादों को छिपाने के लिए भाजपा ने एमसीडी का घोषणा पत्र हटवाया

1
267
aap-bjp
aap-bjp

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा (BJP) ने अपने झूठे वादों को छुपाने के लिए 2017 का एमसीडी (MCD) का घोषणा पत्र हर जगह से हटा दिया है। आप के अनुसार भाजपा (BJP) ने वादा किया था कि वह निगम के सारे फंड सीधे केंद्र सरकार से लेगी, लेकिन केंद्र नगर निगम नेताओं के झूठ और भ्रष्टाचार को जानती है, इसलिए पैसा नहीं दिया। आप के अनुसार केंद्र सभी निगमों को प्रति वर्ष 400 रुपये प्रति व्यक्ति देती है, उसके अनुसार पिछले 15 सालों का करीब 25000 करोड़ का फंड दिल्ली नगर निगम का बनता है।

निगम हमेशा फंड नहीं होने का रोना रोती रहती है। जब उनसे सवाल पूछा जाता है कि आपने 2017 में केंद्र से सीधे फंड लेने का वादा किया था, तब वह घोषणा पत्र दिखाने की बात करते हैं। इसलिए आज हम उनकी घोषणा ट्वीट कर रहे हैं और वीडियो भी डाल रहे हैं, जिससे उन्हें अपना वादा याद रहे। आप प्रवक्ता ने बताया भाजपा नेताओं को पता है कि उन्होंने 2017 के चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से झूठ बोला था। उस समय दो झूठ बोले गए, पहला झूठ कि हमने अपने सारे पार्षद बदल दिए, जो काम नहीं कर रहे थे। दूसरा झूठ, एमसीडी के लिए फंड सीधा केंद्र सरकार से लाएंगे, लेकिन इन्हें एक रुपया भी नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here