दिल्ली सीएम केजरीवाल के औजार के रूप में काम कर रही है पंजाब पुलिस : भाजपा

41
344

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए आज कहा कि पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के औज़ार के रूप में काम कर रही है और भाजपा इससे डरने वाली नहीं है। भाजपा के दल्लिी प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह एवं पार्टी नेता मनजिंदरजीत सिंह सिरसा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया। उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा का अपहरण किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि पंजाब पुलिस नियमों को ताक पर रख कर गैरकानूनी तरीके से सुबह श्री बग्गा को बलपूर्वक पकड़ कर ले गयी और उन्हें पगड़ी तक नहीं पहने दी।

उन्होंने कहा कि बग्गा ने पंजाब चुनाव के पहले केजरीवाल से राजनीतिक सवाल पूछे थे। उसी वजह से ये कार्रवाई हुई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी मुख्यमंत्री से सवाल पूछना गुनाह होता है। यदि ऐसे तानाशाह के अधिकार में दल्लिी पुलिस होती तो ना जाने क्या हाल होता। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल कहते थे कि वह राजनीति बदलने के लिए राजनीति में आये हैं लेकिन राजनीति ने उन्हें बदल दिया है।

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं और पंजाब पुलिस केजरीवाल के हथियार के रूप में काम कर रही है। उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा के पिता के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की और कहा कि भाजपा इससे डरने वाली नहीं है। भाजपा ने आपातकाल को झेला है। उन्होंने कहा कि हम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से सवाल पूछते रहेंगे और उनकी गुंडागर्दी का सड़क जवाब देते रहेंगे।

41 COMMENTS

  1. Palatable blog you be undergoing here.. It’s obdurate to on strong quality script like yours these days. I really recognize individuals like you! Withstand mindfulness!! ursxdol

  2. You can keep yourself and your ancestors by being cautious when buying medicine online. Some druggist’s websites operate legally and put forward convenience, privacy, rate savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here