Delhi latest news: नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोज सोनी को संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाने को लेकर सोमवार को सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक-एक कर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है। सोनी की नियुक्ति पर तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने यूपीएससी को नया नाम देते हुए इसे यूनियन प्रचारक संघ कमीशन करार दिया और कहा कि सरकार संस्थाओं को खत्म कर रही है। उन्होंने ट्विटर कर तंज करते हुए कहा “यूनियन प्रचारक संघ आयोग। एक एक कर संस्थाओं को खत्म कर संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने एक समाचार एजेंसी से जारी खबर भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि यूपीएससी का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाया गया है। सोनी भाजपा-आरएसएस के नज़दीकी हैं।