इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इजराइल-गाजा युद्ध का कारण हमास का आतंकी हमला है: चिदंबरम

32
187

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हमास द्वारा किया गया आतंकवादी हमला इजराइल-गाजा युद्ध का कारण है। उन्होंने कहा कि तत्काल आवश्यकता हिंसा को रोकने की है तथा उनकी पार्टी ने एक बयान जारी कर इस संदर्भ में एक प्रस्ताव स्वीकृत किया है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चिदंबरम ने कहा कि इजराइल-गाजा युद्ध के तेज होने और दोनों पक्षों में अधिक मौतें होने का खतरा है। उन्होंने कहा, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस युद्ध का कारण हमास का आतंकवादी हमला है। हमास की दुनिया ने निंदा की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गाजा के खिलाफ इजराइल की ओर से की गई व्यापक जवाबी कार्रवाई से हिंसा तेज हो गई है।

उन्होंने कहा कि सैनिकों के अलावा महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंसा से कुछ भी हल नहीं होता है और यह निश्चित रूप से इजराइल और गाजा के वास्तविक शासकों के बीच दशकों पुरानी दुश्मनी का समाधान नहीं करेगी। चिदंबरम ने कहा, तत्काल काम हिंसा को रोकना है। हिंसा और हत्याओं को रोकने के संदर्भ में ही कांग्रेस ने एक बयान जारी किया और एक प्रस्ताव अपनाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया को एकजुट होना चाहिए और पश्चिम एशिया में हिंसा को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

उनकी टिप्पणी तब आई है जब कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के प्रस्ताव पर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, जिसमें संघर्ष पर एक पैराग्राफ था और फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा फलस्तीनी लोगों के हितों का समर्थन किए जाने की याद दिलाई गई थी। भाजपा ने इस प्रस्ताव में इजराइल पर हुए आतंकी हमले का जिक्र नहीं करने पर कांग्रेस की आलोचना की।

32 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here