अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा करने के लिए पीटीएम में जरूर पहुंचे, अभिभावकों से सीएम केजरीवाल की अपील

0
1141

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा करने के वास्ते अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) में भाग लेने के लिए स्कूल अवश्य पहुंचें। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने पीटीएम से पहले वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय में छात्रों के अभिभावकों से बातचीत की।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, बच्चों की कामयाबी में उनके अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में अभिभावकों का ही दिन है। आज और कल दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा-पीटीएम हो रही है। उन्होंने यह भी लिखा, ”सभी अभिभावकों से मेरी गुजारिश है कि हमेशा की तरह आज भी आप अपने बच्चों के साथ उनके स्कूल में आएं, बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों से बात करें और भविष्य के लिए कैसे और बेहतर कर सकते हैं, उस पर खुलकर चर्चा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here