कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिलेगी टिकट

0
159

कांग्रेस ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए राजीव शुक्ला, पी. चिदंबरम और रंजीत रंजन सहित 10 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पार्टी ने नेतृत्व में लंबे समय से बदलाव की मांग कर रहे समूह 23 के नेता गुलाम नबी आजाद तथा आनंद शर्मा को सूची में जगह नहीं दी है। कांग्रेस महासचिव का चुनाव विभाग के प्रभारी मुकुल वासनिक ने जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि वरष्ठि नेता राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए मैदान में उतारा गया है जबकि हरियाणा से वरष्ठि नेता अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तंखा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से सीपी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे गये हैं जिनमे रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी तथा मुकुल वासनिक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here