Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 1600 से ज्यादा नए मामले मिले, दो संक्रमितों की मौत

40
348

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत के साथ 1,607 नये मामले सामने आए हैं। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये आंकड़े शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के संदर्भ में हैं जो शनिवार सुबह अधिकारियों द्वारा जारी किया गया। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन आए नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,174 हो गई है।

Delhi Corona Today Update: दिल्ली में प्रतिदिन बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 1490 नए मामले मिले, दो संक्रमितों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल 30,459 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच की गई थी। गौरतलब है कि इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक कोविड-19 के मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी। दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सर्वाधिक थी, जो काफी हद तक कोरोना वायरस के अत्यधिक पारगम्य ओमीक्रोन संस्करण के कारण थी। बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को गृह पृथक्कवास में रह रहे मरीजों की संख्या 3,863 थी। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 148 (1.54 प्रतिशत) पर फिलहाल मरीजों का इलाज चल रहा है।

40 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your stock close being heedful when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites manipulate legally and sell convenience, privacy, sell for savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here