देश में कोयला संकट के बीच भारतीय रेल ने 42 मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रनों को रद्द करने का फैसला किया है और कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 22 मेल, एक्सप्रेस और 12 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है तथा उत्तर रेलवे की ओर से चार मेल, एक्सप्रेस एवं चार यात्री ट्रेनों की परिचालन को रद्द किया गया है।
Delhi Light News: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में हो सकता है बिजली संकट, मांग छह हजार मेगावट के पार
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल 343 और यात्री ट्रेनों की 370 फेरे रद्द की हैं। इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की 20 फेरे और यात्री ट्रेनों की 20 फेरे रद्द की हैं। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से यह आदेश 24 मई तक और उत्तर रेलवे की ओर से आठ मई तक जारी रहेगा।