Delhi Weather Update: दिल्ली का बदला मौसम, सुबह से छाए बादल, शाम तक हो सकती है हल्की बारिश

0
133

दिल्ली में बुधवार को सुबह बादल छाए रहे और हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार को बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने से अधिकतम तापमान गिरकर 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में सप्ताहांत और बारिश होने की संभावना है।

जुलाई में अतिरिक्त बारिश होने के बाद सफदरजंग वेधशाला ने अगस्त में अब तक महज 27.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि इस दौरान सामान्यत: 131.9 मिमी. बारिश होती है। कुल मिलाकर उसने मानसून शुरू होने के बाद एक जून से लेकर अब तक 337.9 मिमी. बारिश दर्ज की जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 415.7 मिमी. बारिश होती है। दिल्ली में अगस्त में औसतन 247.7 मिमी. बारिश होती है। मौसम कार्यालय ने पहले अगस्त और सितंबर में उत्तरपश्चिम भारत में समान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here