उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने बदमाश लाखों रुपये के गहने उड़ा ले गए। थोड़ी देर बाद पीड़ित को पता चला तो इलाके में बदमाश की तलाश की, मगर उसके बारे में पता नहीं चल सका। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 42 वर्षीय उमेश यादव परिवार के साथ गोकुलपुरी के जौहरपुर एक्सटेंशन में रहते हैं। वह डीटीसी में संविदा चालक हैं और हसनपुर डिपो में तैनात हैं। शुक्रवार शाम को उनकी गली में ताला ठीक करने वाला घूम रहा था। उनकी अलमारी का ताला खराब था, ऐसे में उन्होंने उसे ठीक करने के लिए ताला ठीक करने वाले को बुला लिया। आरोपी ताला ठीक करने के बाद 150 रुपये लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद उमेश ने अलमारी चेक की तो उसमें रखे आभूषण गायब थे। उन्होंने आसपास आरोपी की तलाश की, मगर वह नहीं मिला।