Delhi MCD Election: दिल्ली निर्वाचन आयोग ने स्थगित कीं निगम चुनाव की तैयारियां

11
254

Delhi MCD Election Latest News: केंद्र की ओर से दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण की अधिसूचना जारी करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने निगम के चुनाव की तैयारियां स्थगित कर दी हैं । निगम चुनाव अप्रैल में होने थे। दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने अपनी सेवानिवृति से पहले बुधवार को एक अधिसचूना जारी कर नगर निगम चुनाव की तैयारियों से जुड़े कदमों पर रोक की घोषणा की। उन्होंने वे अधिसूचनाएं भी निरस्त कर दीं जो निगम चुनाव के वास्ते चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति के लिए पहले जारी की गयी थीं।

Delhi MCD : दिल्ली में अब तीन की जगह एक होगा महापौर, राष्ट्रपति ने दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक को दी मंजूरी

बुधवार की अधिसूचना में कहा गया है, दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022, जिसके अनुसार अब दिल्ली के तीन नगर निगम अस्तित्व में नहीं रहेंगे और उनकी जगह एक एकीकृत निगम होगा, के बनने के आलोक में, मैं राज्य चुनाव आयुक्त एतदद्वारा दिल्ली के तीनों नगर निगम में चुनाव संबंधी तैयारियां स्थगित करता हूं और तत्काल प्रभाव से सारी अधिसूचनाएं रद्द करता हूं। श्रीवास्तव ने मार्च में एक संवाददाता सम्मेलन के बीच निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा यह कहते हुए टाल दी थी कि उन्हें केंद्र से एक संदेश मिला है। उन्होंने कहा था कि केंद्र दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने की योजना बना रहा है। विजय देव ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के नये चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने 20 अप्रैल को दिल्ली के मुख्य सचिव पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी। तीनों निगमों के लिए पिछली बार 23 अप्रैल, 2017 को चुनाव हुए थे।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here